परामर्श और उपचार से स्वस्थ हो रहे कोरोना संक्रमित मंगलवार को 405 मरीज स्वस्थ हुए
लाइलाज नहीं है कोरोना संक्रमण यह रोग समुचित उपचार और मरीज द्वारा समय पर चिकित्सक के परामर्श से शुरू की गई चिकित्सा से ठीक होता है। छतरपुर जिले में होम आइसोलेशन तथा जिला चिकित्सालय और महोबा रोड स्थित कोविड केन्द्र से मंगलवार को 405 कोविड संक्रमित स्वस्थ्य हुए। जिला चिकित्सालय से स्वस्थ्य हुए 10 कोविड संक्रमितों में शकुंतला, किशोरी, सरोज, रामरती और सरस्वती शामिल रहीं। कोविड से स्वस्थ होकर घर वापसी पर इनके चेहरे की चमक और अंर्तरमन की खुशी देखते ही बनती है।
इसी तरह जिला चिकित्सालय छतरपर से स्वस्थ होने वाले कृष प्रकाश, मनोज, चकरेश, रामकृपाल और रितेश तथा महोबा कोविड केन्द्र से नारायण सिंह कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसके अलावा होम आइसोलेशन से 394 कोविड रोगी स्वस्थ हुए। जो यह दर्शाता है कि होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों की परामर्श से दवाईयों का सेवन समय पर और लगातार करने से कोविड रोग पर विजय प्राप्त की जा सकती है। कोविड संक्रमितों को स्वस्थ बनाए रखने में प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक और स्टाॅफ नर्स भी 24 घंटे अथक प्रयास कर रहे हैं।
No comments