आज चरणपादुका से प्रारंभ होगी मिट्टी सत्याग्रह यात्रा दिल्ली के किसान अंदोलन बार्डर पर निर्मित शहीद स्मारक में शामिल होगी प्रदेश के 52 जिले की मिट्टी
छतरपुर// केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ छतरपुर के मेला ग्राउंड मैदान में अमित भटनागर व दिलीप शर्मा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना 114 दिन भी जारी रहा। दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए 300 से ज्यादा किसानों के सम्मान व स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किसान क्रांति और संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले छोटे जलियांवाला वाग के रूप में प्रसिद्ध चरण पादुका शहीद स्थल से आज शुक्रवार से मिट्टी सत्याग्रह यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है, यात्रा पन्ना, सतना, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना आदि होते हुए 6 अप्रैल को दिल्ली पहुँचेगी। इस यात्रा के समानांतर ही प्रदेश के अन्य जिलों से भी अमित भटनागर व दिलीप शर्मा के नेतृत्व में किसान क्रांति व संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले मिट्टी सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी 52 जिलों के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व अन्य महापुरुषों, शहीदों के पवित्र स्थलों की मिट्टी को एकत्रित किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों से एकत्रित इस मिट्टी को देश भर की पवित्र मिट्टी के साथ सम्मिलित कर दिल्ली के सिंघु, टिकरी, गाजीपुर, शाहजहांनपुर बर्डरों पर शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा।
No comments