ads header

Breaking News

जिला मुख्यालय पर की गई 550 अतिरिक्त कोरोना बेड की व्यवस्था

 पन्ना/कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के लिए 550 अतिरिक्त बेडो की व्यवस्था की गई है।मरीजों को उपचार के लिए अस्थाई बेड की व्यवस्था साइंस कॉलेज में 50 वेड डाइट में 100 बेड पॉलिटेक्निक कॉलेज के बालक एवं बालिका छात्रावास मैं 50 +50 बेड तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार आगरा मोहल्ला स्थित छात्रावासों में 250  बेड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा पुराना पन्ना स्थित दिव्यांग छात्रावास में भी 50 बेड की व्यवस्था की गई है। तैयार की गई व्यवस्था का अवलोकन कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के द्वारा किया गया। इन सभी बेड को मरीजों के भर्ती के लिए तैयार कर लिया गया है कभी भी मरीज भर्ती किए जा सकते हैं इन सभी स्थानों को मरीजों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया गया है।


No comments