एस डी एम ने किया राशन दुकान का निरीक्षण समिति प्रबंधक को लगाई फटकार ।
बड़ामलहरा ।। मेलवार सेवा सहकारी समिति अन्तर्ग ग्राम धनगुवां की राशन वितरण दुकान का एस डी एम राहुल सिलाड़िया ने नायब तहसीलदार सुनील बाल्मीक के साथ निरीक्षण करते हुए समिति प्रबंधक ब्रजेश दुबे को फटकार लगाई । जानकारी के मुताबिक एस डी एम ने नायब तहसील दार पटवारी होशियार सिंह , माधव सिंह के साथ मेलवार सोसायटी की धनगुवां ग्राम की राशन वितरण दूकान का निरीक्षण करते हुए खाध्यान्ह की स्टॉक पंजी व मापक यंत्र का निरीक्षण किया । इस दौरान कार्ड धारियों को राशन वितरण करने वाली पंजी मौके पर समिति प्रबंधक सेल्समेन द्वारा ना दिखाने पर एस डी एम ने दोनो फटकार लगाते हुए पंचनामा कार्यवाही कर कार्डधारियों को राशन वितरण करने के निर्देश दिए ।
No comments