ads header

Breaking News

थाना बमीठा पुलिस ने चोरी गई दो बुलेरो पिक -अप सहित चोर को किया गिरफ्तार

  दिनांक 08.04.2021 को फरियादी उमेश गुप्ता पिता घनश्याम गुप्ता निवासी चंदन नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरा पिक-अप 2016 मॉडल जिसका नंबर MP16 G 1170 सफेद रंग की जो घर के सामने खड़ी थी, रात में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है । जिस पर अपराध क्रमांक 118/21धारा 379 ता0हि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मुखबिर एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी एवं चोरी गई पिक-अप वाहन की तलाश की गई जो दिनांक 13.04.2021 को आरोपी रमेश चंद्र पिता राम मणि दुबे निवासी खजूरी हाल ग्राम झूसी जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश से चोरी गई बोलेरो पिक-वाहन क्रमांक MP16 G 1170 कीमत ₹6,00000 रू. एवं ग्राम ब्रजपुरा थाना सिविल लाइन से चोरी गई बोलेरो पिक-अप कीमती ₹6,00000 एवं घटना में प्रयुक्त मारुति जेन क्रमांक यूपी 32 सीपी 2797 कीमत ₹2,00000 की बरामद कर जप्त की गई  कुल कीमती14,00000 रू. का मशरूका बरामद किया गया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय छतरपुर पेश किया गया है ।  प्रकरण के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है।  उपरोक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा एवं एसडीओपी खजुराहो श्री मनमोहन बघेल कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा उप निरी  हेमंत नायक, निरीक्षक एसके दुबे ,प्र 0 आर0का0वा0 142 राम कृपाल शर्मा, आर01138 प्रभात दुबे ,आरक्षक भरत अहिरवार , आरक्षक अरविंद जाटव,की महत्वपूर्ण भूमिका रही




No comments