बड़ामलहरा, भंगवा, घुवारा गेंहू खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण तौलकर रखे गए बोरी के वजन के सत्यापन हेतू करवाई पुनः तुलाई
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज मंगलवार को विकासखण्ड बड़ामलहरा में स्थापित गेंहू खरीदी केन्द्र बड़ामलहरा, भंगवा एवं घुवारा के आकस्मिक निरीक्षण में खरीदी केन्द्रों की प्रक्रियाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया और अव्यवस्थाओं एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिए इस मौके पर एसडीएम राहुल सिलाड़िया भी उपस्थित रहे।
उन्होंने तौलकर रखे गए बोरी के वजन के सत्यापन हेतू पुनः तुलाई करवाई एवं कृषकों से कहा कि तुलाई, भराई और ट्रक में लादने के राशि का भुगतान नहीं करें। गेंहू तुलाई की सम्पूर्ण प्रक्रिया का जायजा लेने के बाद गेंहू के प्रामाणिक पाए जाने की प्रक्रिया भी समझी। उन्होंने गेंहू की तुलाई में लगे श्रमिकों को बताया कि गोदाम में रखने से पूर्व तुलाई के लिए प्रति क्विंटल 14 रुपये का पारिश्रमिक तय किया गया है। इसी तरह गेहूं की सफाई की दर प्रति क्विंटल 5 रूपए तक का ही भुगतान करें।
No comments