थाना अलीपुरा पुलिस ने सूने मकान में रखी २२० लीटर देशी शराब कीमती ५५ हजार रुपए की जप्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन पर अलीपुरा थाना पुलिस ने ग्राम चिरवारी के सूने मकान पर छापा मारकर मकान से २२ पेटी अवैध देशी शराब कुल २२० लीटर कीमती ५५००० रुपए की जप्त कर आरोपी भज्जू राजा सेंगर निवासी चिरवारी के विरुद्ध अप क्रमांक ५१/२१ धारा ३४ (२) आबकरी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया। आरोपी की तलाश जारी है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अलीपुरा उप नि रूपनायान पटेरिया एवम् टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments