ads header

Breaking News

थाना अलीपुरा पुलिस ने सूने मकान में रखी २२० लीटर देशी शराब कीमती ५५ हजार रुपए की जप्त

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन पर अलीपुरा थाना पुलिस ने  ग्राम चिरवारी के सूने मकान पर छापा मारकर मकान से  २२ पेटी अवैध देशी शराब कुल २२० लीटर कीमती ५५००० रुपए की  जप्त कर आरोपी भज्जू राजा सेंगर निवासी चिरवारी के विरुद्ध अप क्रमांक ५१/२१ धारा ३४ (२) आबकरी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया। आरोपी की तलाश जारी है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अलीपुरा उप नि रूपनायान पटेरिया एवम् टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments