ads header

Breaking News

फिल्टर प्लांट तथा धसान नदी पर निर्मित इंटेक वेल का निरीक्षण किया गया

 आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री निरंकार पाठक जी एवं सहायक यंत्री श्री प्रेम कुमार साहू जी द्वारा नगर पालिका स्टाफ के साथ जाकर  गर्मियों को देखते हुए शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु फिल्टर प्लांट तथा धसान नदी पर निर्मित इंटेक वेल का निरीक्षण किया गया   जिसमें पाया गया वर्तमान में नदी में पर्याप्त पानी है जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था  मे कोई समस्या नहीं आऐगी एवं निरीक्षण के दौरान  सप्लाई हो रहे पेयजल की जांच की गई पानी साफ पाया गया cmo और A.E.ने पानी पीकर टेस्ट किया।तथा  ठेकेदार को आगामी ग्रीष्मकालीन  समस्या से निपटने के लिए  प्लांट पर सभी तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया 





No comments