फिल्टर प्लांट तथा धसान नदी पर निर्मित इंटेक वेल का निरीक्षण किया गया
आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री निरंकार पाठक जी एवं सहायक यंत्री श्री प्रेम कुमार साहू जी द्वारा नगर पालिका स्टाफ के साथ जाकर गर्मियों को देखते हुए शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु फिल्टर प्लांट तथा धसान नदी पर निर्मित इंटेक वेल का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया वर्तमान में नदी में पर्याप्त पानी है जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था मे कोई समस्या नहीं आऐगी एवं निरीक्षण के दौरान सप्लाई हो रहे पेयजल की जांच की गई पानी साफ पाया गया cmo और A.E.ने पानी पीकर टेस्ट किया।तथा ठेकेदार को आगामी ग्रीष्मकालीन समस्या से निपटने के लिए प्लांट पर सभी तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया
No comments