दद्दा-बाई स्मृति परिणय यज्ञ धवर्रा स्थगित * कोरोना महामारी की भयावह स्थिति से कार्यक्रम में बदलाव।*
आगामी समय ठीक होते ही होंगे सभी विवाह कार्यक्रम *
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में धवर्रा में पूरे धूमधाम से संपन्न होने वाले 51 विवाहों को सभी के परामर्श के बाद कोरोना के कारण स्थिगित कर दिया है। न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि हमारा उद्देश्य सबके साथ मिलकर भव्य कार्यक्रम करने का था। आगामी 30 अप्रैल को संपन्न होने वाले दद्दा-बाई सामूहिक परिण यज्ञ की सभी तैयारियाँ पूर्ण भी कर ली गईं हैं। किन्तु सामने आती हुई विकराल परिस्थिति को देखकर लगता है कि यह उत्सव कहीं बीमारी को बढ़ाने वाला न बन जाये।
डॉ. मिश्र ने बताया कि अभी 16 जुलाई तक विवाह मुहूर्त हैं, यदि परिस्थितयाँ अनुकूल रहतीं हैं तो हम सभी मिलकर भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन करेंगे। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कानूनों का अक्षरश: पालन करता है और न्यास की धारणा भी नर सेवा नारायण सेवा है इसी को दृष्टिगत रखते हुए हम यह आयोजन स्थिगित कर रहे हैं। आगामी आयोजन की सूचना तारीख़ तय होने से 15 दिवस पूर्व दे दी जायेगी।
No comments