प्रशासन ने की चिटफंड कंपनी संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।
सपा नेता शिवरतन अनुरागी और उसके पार्टनर चलाते थे व्हीस्टार इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी। करते थे राशि दोगुनी। करोड़ों रुपये की निवेशकों के रुपए दोगुने। धोखाधड़ी के मामले में एसपी के प्रतिवेई पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शिवरतन का हिन्दुस्तान कंपनी का लवकुशनगर में संचालित पेटोल पंप, राइफल, बोलेरो, मकान, जमीन की राजसात। कलेक्टर के आदेश पर लवकुशनगर तहसीलदार अशोक अवस्थी ने की कुर्की की कार्रवाई
No comments