गोयरा पुलिस द्वारा दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के द्वारा अपराधिक व्यक्तियों पर शिकंजा कसने एवं मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु संपूर्ण जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी तारतम्य थाना प्रभारी गोयरा उप निरीक्षक बृजेंद्र कुमार चाचोंदिया को दिनांक 21/04/2021को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लड़के विनोद कुमार निसाद एवं जागेश्वर निसाद निवासी शहबाजपुर थाना नरैनी जिला बाँदा U.P. के ग्राम बछेराखेड़ा में एक बैग में गांजा लिए बेचने की फिराख में घुम रहे है उक्त सूचना से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया sdop लवकुशनगर श्री पीएल प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोयरा उप निरी. बृजेन्द्र कुमार चाचोंदिया द्वारा त्तपरता में कार्यवाही करते हुए ग्राम बछेरा खेड़ा पुलिस बल के साथ दबिश देकर दो गांजा तस्कर आरोपी विनोद कुमार निसाद पिता स्व.श्यामलाल निसाद उम्र 20 साल निवासी शहवाजपुर, एवं जागेश्वर निसाद पिता अच्छेलाल निसाद उम्र 20 साल निवासी ग्राम शहवाजपुर थाना नरैनी जिला बाँदा U.P. को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से मादक पदार्थ 850 ग्राम सूखा गांजा , एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साइकिल एवं एक Mi कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया है व आरोपीयो के विरुद्ध थाना गोयरा मे NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्य किया गया है आरोपीयो को आज दिनांक 22/04/2021 को माननीय न्ययालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेजा गया है
उक्त कायवाही में थाना प्रभारी गोयरा उप निरी0 बृजेन्द्र कुमार चाचोंदिया, सउनि जीवन प्रजापति, का.प्र0आर0 60महेंद्र सिंह ,का.प्र0आर0 28 सूर्यप्रकाश बाजपेयी, आर01266 कमल सिंह ,आर0 1251 आशीष सिंह ,आर0 1059 प्रदीप यादव आर0 546 अमित शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा
No comments