ads header

Breaking News

पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा अवैध रेत कारोबार के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही

 अवैध रेत कारोबार को रोकने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में लगातार कार्यवाही जारी है इसी तारतम्य में कल दिनांक 5/4/2021 को थाना बामीठा क्षेत्रांतर्गत पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रेत भंडारो पर दबिश देकर रेत जब्त की।

ग्राम गंज में 165 घन मीटर, ग्राम देवरी में 125 घन मीटर एवम् ग्राम सतना में दो स्थानों पर 175 घन मीटर कुल 465 घन मीटर अवैध रेत जप्त कर कार्यवाही की गई।

 सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बामीठा उनि हेमंत नायक,नायब तहसीलदार बसारी विजय कांत त्रिपाठी, खनिज निरीक्षक रमाकांत तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments