ads header

Breaking News

मिट्टी सत्याग्रह यात्रा का जहग जगह हो रहा जोरदार स्वागत।

 देश को बेचने की साजिश का पर्दाफाश करेगी, "मिट्टी सत्याग्रह यात्रा" : अमित भटनागर


बुंदेलखंड के जलियांवाला बाग चरण पादुका से प्रारंभ यह यात्रा 6 अप्रैल को दिल्ली पहुँचेगी 


यात्रा के माध्यम से देश के शहीद स्मारकों की एकत्र की जा रही, मिट्टी से किसान अंदोलन बार्डर पर निर्मित होंगे शहीद स्मारक।


छतरपुर// केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून के खिलाफ किसान के आंदोलन के दौरान 300 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। किसानों के सम्मान तथा स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से देश मे मिट्टी सत्याग्रह यात्रा निकाली जा रही है। मिट्टी सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से देश के  स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व अन्य महापुरुषों, शहीदों के पवित्र स्थलों की मिट्टी को एकत्रित किया जा रहा है। देश भर की पवित्र मिट्टी से दिल्ली के सिंघु, टिकरी, गाजीपुर, शाहजहांनपुर बर्डरों पर शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा। यह यात्रा अमित भटनागर व दिलीप शर्मा के नेतृत्व में किसान क्रांति म.प्र. व संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले निकाली जा रही है। यात्रा दल में किसान संघर्ष मोर्चा की एडवोकेट आराधना भार्गव, अरविंद शर्मा, रमन, सोना आदिवासी, देवेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह आदि लोग शामिल है। यात्रा का जगह-जगह जोरदार  स्वागत किया जा रहा है, मिट्टी सत्याग्रह यात्रा शुक्रवार को छतरपुर जिले में स्थित  बुंदेलखंड के जलियांवाला वाग के रूप में प्रसिद्ध चरण पादुका शहीद स्थल से से प्रारंभ हुई, यात्रा का डुमरा टिगड्डा, कुसमा, महाराजपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी  बंगरा, बरुआसागर आदि स्थानों पर किसानों, आम जन व किसान संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।  यात्रा निवाड़ी, दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना आदि होते हुए 6 अप्रैल को दिल्ली पहुँचेगी। इस यात्रा के समानांतर ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में यह यात्रा निकाली जा रही है, अमित भटनागर व दिलीप शर्मा के नेतृत्व में किसान क्रांति व संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले मिट्टी सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी 52 जिलों के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व अन्य महापुरुषों, शहीदों के पवित्र स्थलों की मिट्टी को एकत्रित किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों से एकत्रित इस मिट्टी को देश भर की पवित्र मिट्टी के साथ सम्मिलित कर दिल्ली के सिंघु, टिकरी, गाजीपुर, शाहजहांनपुर बर्डरों पर शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा। किसानों को संबोधित करते हुए यात्रा की यात्रा के नेतृत्वकर्ता अमित भटनागर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की मोदी सरकार चन्द्र उद्योगपति के मुनाफे की हवस को शांत करने के लिए देश और देश की मिट्टी को बेचने जा रही है, मिट्टी सत्याग्रह यात्रा सरकार की इस काली नियत को बेनकाब करेगी, और आजदी के अमर शहीदों के मूल्यों की स्थापना करेगी। दिलीप शर्मा व एडवोकेट अरफहन भार्गव ने सरकार के तीन काले कानूनों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल किसान तबाह होगा बल्कि वेरोजगारी व मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि होगी।





No comments