ads header

Breaking News

दो वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को थाना गुलगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

 श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में एवम् बड़ामलहरा एसडीओपी महोदय श्री राजाराम साहू के  मार्गदर्शन में थाना गुलगंज पुलिस ने अपराध क्रमांक ०६/१९ धारा ४२०, ४६५, ४६८ ता ही में वांछित दो साल से फरार स्थाई वारंटी दीपक खंगार पिता किशोरी खंगार उम्र २४ वर्ष निवासी खरगापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। कार्यवाही में थाना प्रभारी गुलगंज शैलेन्द्र चौरसिया, बंधा चौकी प्रभारी अमृता अग्निहोत्री एवम् टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments