दो वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को थाना गुलगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में एवम् बड़ामलहरा एसडीओपी महोदय श्री राजाराम साहू के मार्गदर्शन में थाना गुलगंज पुलिस ने अपराध क्रमांक ०६/१९ धारा ४२०, ४६५, ४६८ ता ही में वांछित दो साल से फरार स्थाई वारंटी दीपक खंगार पिता किशोरी खंगार उम्र २४ वर्ष निवासी खरगापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। कार्यवाही में थाना प्रभारी गुलगंज शैलेन्द्र चौरसिया, बंधा चौकी प्रभारी अमृता अग्निहोत्री एवम् टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments