बुजुर्गो के घर घर जाकर खाद्यान सामग्री बाट रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी जगतपाल सिंह
छतरपुर- कोरोना काल में पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा द्वारा गरीबो की मद्द के लिये संकल्प योजना शुरु की गई थी, जिसका लाभ बुजुर्गो को मिला और वर्तमान समय में भी इसका लाभ मिल रहा है। । छतरपुर में पुलिस की मानवता का चेहरा सामने आया, नगर में जो बुर्जुग रह रहे है उनको राशन की समस्या न हो ऐसे समय में थाना सिविल लाइन पुलिस ने घर जाकर बुजुर्गो को राशन सामग्री भेट की है। थाना प्रभारी जगतपाल सिंह, एस.आई. गुरुदत्त शेषा , आरक्षक दिनेश मिश्रा, आर. धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने बुजर्गो के घर-घर जाकर राशन सामग्री वितरित की, जिसमें आटा , दूध, सब्जी, दाल, आलू , माक्स दिये गये । थाना प्रभारी ने बुजुर्गो के घर जाकर राशन सामग्री की पूर्ति कर, बुजुर्गो के हाल चाल भी जाने, कहा कि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो मुझसे संपर्क करे मै समय समय पर आप लोगो के हाल चाल जानने आता रहॅूगा, घरो में स्वस्थ्य रहे । थाना प्रभारी सहित स्टाॅफ द्वारा किये इस प्रकार के कार्यो से पुलिस की अच्छी छवि और भी बन रही है।
No comments