चोरी कर तरह-तरह की मोटरसाइकिल चलाने के शौक को पूरा करने वाले चोर को थाना बकस्वाहा पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 03/04/21 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर उमझिरिया मंदिर के पास एक व्यक्ति हरे काले रंग की टीवीएस कंपनी की स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के लिए हुए संदिग्ध अवस्था में पाया गया। तस्दीक करने पर पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट्स कंपनी की आरोपी राजेश लोधी उर्फ बसोर पिता खुशीराम लोधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम देवरी थाना बक्सवाहा ने बस स्टैंड जिला सागर से चुराया था आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पिछले साल 2020 में तीन मोटर साइकिले क्रमशः एक काले रंग की खरगापुर जिला टीकमगढ़, एक बजाज सीटी १०० रामटोरिया अवारमता मंदिर थाना थाना बामनोरा जिला छतरपुर, एवम् एक मोटर साइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स हीरापुर तिगेला थाना शाहगढ़ जिला सागर से चुराना बताया। जो आरोपी द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गई मोटरसाइकिल कीमत एक लाख बाइस हज़ार रुपए की थाना बक्सवाहा पुलिस द्वारा आरोपी से जप्त कर जाकर थाना बक्सवाहा मैं इस्तगासा क्रमांक 03/21 धारा 41(1-4 ) जा०फो0 379 भ0दा0 वि0 का तैयार कर आरोपी को माननीय न्याय0 पेश किया गया । संपूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना बक्सवाहा पुलिस की टीम द्वारा की गई।
No comments