कोविड संक्रमित क्षेत्रों में अधिकाधिक माइक्रो कंटेनमेंट बनाएं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो उल्लंघनकर्ता पर आपदा प्रबंधन में दर्ज हो एफआईआर
कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कोविड संक्रमणकाल में आपदा पर प्रभावी नियंत्रण लगाने और उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वार्डवार नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारियों से गुरूवार को की गई समीक्षा में निर्देश दिए कि कोविड संक्रमित क्षेत्रों में अधिकाधिक माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएं और प्रभावशील कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो जिस किसी भी व्यक्ति द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया जाता है उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज कराईं जाएं।
वार्डवार प्रभारी अधिकारियों से अब तक पाए गए कुल एक्टित केस उनमें से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों की संख्या, सर्वेक्षित व्यक्तियों में से कितने व्यक्तियों को दी गई दवाईयां, वार्ड के कुल आवासीय मकान, कितने मकानों का सर्वे हुआ की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सर्वे कार्य तेजी से कराएं। कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई भी दुकानें चालू नहीं रहें और न ही लोग घरों से बाहर निकलें। इसी तरह संजीवनी अभियान में डोर-टू-डोर किए जा रहे सर्वे की जानकारी अद्यतर रखें। सर्वे में जो व्यक्ति पाॅजिटिव नहीं हैं लेकिन रोग के लक्षण है ऐसे व्यक्तियों को भी दवाईयां दिलाएं। कंटेनमेंट जोन में घरेलू मानवीय जीवन की आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति नगर पालिका की ओर से कराने के निर्देश दिए गए।
No comments