ads header

Breaking News

"संकल्प" अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वृद्धजनों की गई मदद

 पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में लॉकडाउन के समय "संकल्प" अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत छतरपुर पुलिस द्वारा अकेले रह रहे  वृद्धजनों को आवश्यक सामग्री प्रदाय की जाती है जिससे उन्हें घर से बाहर ना निकालना पड़े। 

इसी अभियान के तहत आज दिनांक 29/04/21 को उप निरीक्षक गोविन्द सिंह राजपूत थाना कोतवाली ने अपने स्टाफ के साथ कोतवाली क्षेत्र के विभन्न वृद्धजनों  रामू प्रजापति 78 साल, गेंदा बाई 75 साल सरानी दरवाजा, धनीराम रैकवार 50 साल, आशाराम अहिरवार 52 साल वसाई दरवाजा , गुन्नू लाल अहिरवार उम्र 80 साल , लोरी बाई उम्र 75 साल ग्वालटोली को उनके घर जाकर खाद्य सामग्री देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।



No comments