बाबा बनकर चित्रकूट में रह रहा १०,००० रुपए के ईनामी को थाना सटई पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सटई के प्र.क्र. 1402/10 धारा 324 ताहि. में रामदयाल पिता भूरे यादब उम्र 55 साल नि. राईपुरा थाना सटई आरोपी था जिसका मान. उच्च न्यायालय जबलपुर द्बारा CRR/410/2016 पर स्थाई बारन्ट जारी किया गया था। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रामदयाल चित्रकूट में बाबा बनकर रह रहा है। सटई पुलिस ने अपनी सूझ बूझ से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि आरोपी झाडू बाबा उर्फ रामनारायणदास महाराज के नाम से पिछले दो तीन सालों से सती अनसुइया आश्रम में रह रहा था और लॉकडाउन में कहीं चला गया था बाद आस पास पूछताछ करने पर पाया कि उपरोक्त आरोपी झाडू बाले महाराज बड़ी गुफा रघुबीर मंदिर में देखे गये हैं जहां तलाश करने पर आरोपी बाबा के भेष में उपस्थित मिला जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यबाही में श्री सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर एवम् श्री सीताराम अवास्या एसडीओपी महोदय बिजाबर के मार्गदर्शन में ,थाना प्रभारी सटई उनि. प्रदीप सराफ , सउनि. एल.एन. तिबारी , आर.65 कृष्ण प्रताप सिहं , आर. 115 अरबिन्द्र राबत (थाना सटई), आर.1074 अबिनाश रिछारिया (चौकी घुबारा थाना भगबां) की महत्बपूर्ण भूमिका रही ।
No comments