गाँव अपना रहे आत्मकर्फ़्यू (सेल्फ आइसोलेशन)
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर छतरपुर जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के समस्त गाँवों में जाकर जनता को कोरोना महामारी के खतरों से अवगत कराया गया एवं इससे बचाव के तरीकों पर जानकारी दी गयी।
गांधीजी के ग्राम स्वराज के संकल्पना से प्रेरित नवाचार करते हुए ग्रामवसियो को स्वयं के गाँव की रक्षा की जिम्मेदारी दी गयी और सम्पूर्ण गाँव को ही एक परिवार की तरह आइसोलेशन के लिए प्रेरित किया गया और गाँव की सीमाओं को सील करने का आग्रह किया गया।
गाँव की बाहरी जरुरतो की पूर्ति हेतु एक कमेटी गठित की गई जिसके सदस्य गाँव की सामग्री का आदान प्रदान करेंगे एवं अन्य ग्रामवासी गाँव की सीमा में ही रहेंगे ताकि कोरोना वायरस गाँव मे प्रवेश न कर सके।
ग्रामवासियो द्वारा स्वयं ही अपनी सीमाओं पर नाकाबन्दी भी की गई औऱ उसकी सुरक्षा का जिम्मा भी स्वयं लिया गया
यह सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण है।
No comments