ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा बारहवाँ आयोजन कोविड महामारी में किडनी (गुर्दे) की बीमारियों का उपचार विषय पर परिचर्चा:

आज आयोजित बारहवीं स्वास्थ्य परिचर्चा में  देश के प्रख्यात सफ़दरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक  डॉ. (प्रो.) अनूप कुमार (विभागाध्यक्ष,  यूरोलॉजी, रोबोटिक्स रेनल ट्रॉंसप्लांट )  माइक्रोसॉफ्ट टीम सॉफ़्टवेयर के माध्यम से  बड़ी बेबाक़ी से सरल सहज भावों से उत्तर दिये। डेढ़ घंटे

तक चली परिचर्चा में किडनी रोग, पथरी, किडनी कैंसर, यूरिन इंफ़ेक्शन, डायलिसिस, रोबोटिक सर्जरी, किडनी ट्रांस्प्लॉंट, कोरोना, दवाइयों, टीकाकरण पर सभी प्रश्नों के उत्तर दिये गये ।आज की इस परिचर्चा में 312 प्रश्न प्राप्त हुये थे, जिनके उत्तर डॉ. अनूप जी ने सरलता व विशेषज्ञता के साथ दिये। कुल 2903 मोबाइल फ़ोन/ लैपटॉप/ आईपैड/ टीवी स्क्रीन पर 6822 लोगों ने इसका लाभ उठाया ।देश विदेश की अनेक बड़ी हस्तियों ने व छोटे गॉंव के छोर से रहने वालों ने सहभागिता करके लाभ उठाया ।


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित इस परिचर्चा की लोगों में  बड़ी उत्सुकता रहती है।न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कुशल संचालन करते हुए सब बातों को समाहित करते कहा कि यह परिचर्चा पुन: सुनने के लिये हमारे यूट्यूब चैनल  पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की स्वास्थ्य परिचर्चायें इस लिंक पर जाकर  लाभान्वित हो सकते है।


COVID-19 Webinar

https://youtu.be/HK0w5IjdHcs  


पुरानी ग्यारह स्वास्थ्यवर्धक परिचर्चाओं को संशोधित कर  इसमें लगाया गया है।

        अगली परिचर्चा *सेवा न्यास की संस्थापक व प्रेरणा मूर्ति  श्रीमती शांति मिश्रा की चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार  30 अप्रैल 2021 को सायं सात बजे * नये गंभीर विषय पर देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ होगी। न्यास की सचिव श्रीमती आशा रावत ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।



 

No comments