ads header

Breaking News

*स्व. शांति मिश्रा जी की चतुर्थ पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि के साथ मास्क व सेनेटाइजर वितरण संपन्न *

दिल्ली/नौगाँव/ सतना। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की संस्थापक एवं प्रेरणा मूर्ति पूजनीय श्रीमती शान्ति मिश्रा जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक ग्राम धवर्रा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। नीलकंठ धाम स्थित डॉ. राकेश मिश्र जी के निवास पर न्यास की सचिव श्रीमती आशा रावत एवं श्रीमती डॉक्टर रचना  मिश्रा ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दयाराम ही मिश्र ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज युवा वर्ग को सरकारी नियमों का पालन करना चाहिए एवं दो गज की दूरी मास्क है ज़रूरी तथा स्वच्छता का पालन करने से ही कोविड दूर होगा। आज इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने श्रीमती शान्ति मिश्रा जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कर्मयोगी श्री संतोष गंगेले जी ने न्यास की तारीफ़ करते हुए कहा कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के माध्यम से धवर्रा गाँव का संपूर्ण विकास हो  चुका है। अब वह समय नहीं रहा जब पुत्र और पुत्रियों में अंतर  किया जा सके, आवश्यकता है उनको संपूर्ण शिक्षा प्रदान करने की एवं सही संस्कार देने की। पुत्रियां भी अपने माता पिता का नाम रोशन करती हैं एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों से समाज में अपना एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करती हैं। ऐसा ही एक अनुपम उदाहरण पं.श्री गणेश प्रसाद मिश्र एवं श्रीमती शांति मिश्रा जी की चारों पुत्रियां आशा-मालती- रेखा-रचना का उत्कृष्ट उदाहरण है।यह चारों उच्च शिक्षा पाकर शासकीय सेवाओं में रहते हुये संघ के संस्कारों में रहकर आज भी सेवा का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत कर रहीं हैं व अपनी जन्म भूमि धवर्रा से निजी सरोकार रखतीं हैं ।


       इस अवसर पर श्री अनूप मिश्र, प्रवीण दुबे, श्रीराम रिछारिया,  योगेन्द्र सिंह परिहार, मनोज तिवारी, संजय, शीतल कुशवाहा, जयप्रकाश द्विवेदी , राम कुमार रिछारिया, राहुल दुबे , नारायण अनुरागी , मुन्नीलाल अनुरागी ,देवेंद्र अहिरवार, छोटे  अहिरवार,  नीरज रैकवार ,गोपाल राजपूत ,राम कुमार राजपूत ,राघवेंद्र प्रजापति, मोनू प्रजापति, राघवेंद्र राजपूत ,बंटी राजा, भोले अहिरवार ,परसू कुशवाहा, कैलाश कुशवाहा, माधव सिंह  शीलू सिंह , कल्लू कुशवाहा ,विनोद राजपूत , भूरे अनुरागी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।


*खेल परिसर में श्रद्धांजलि: *

इसके पूर्व खेल परिसर में पूज्य दद्दा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं वहाँ उपस्थित खिलाड़ियों एवं नागरिकों को प्रसाद वितरित किया गया। कोविड से बचाव हेतु सेनेटाइजर एवं मास्क   बड़ी संख्या में ग्रामीणों को दिए गए ।श्री गंगेले जी ने  स्वच्छता व साफ़ रखने का संदेश भी दिया।


*दिल्ली आवास पर पुष्पांजलि व सामग्री वितरण *

आज श्रीमती शान्ति मिश्रा जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनके पुत्र एवं न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कोविड महामारी के कारण आज धवर्रा में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम जो स्थगित किए गए हैं,  वह शीघ्र ही परिस्थितियां ठीक होने पर आयोजित किए जाएंगे ।उन्होंने सभी अभिभावकों एवं कन्याओं को आश्वस्त किया कि वह विचलित न हों जल्दी ही नई तारीख़ बताकर उनके विवाह धूमधाम से संपन्न कराएंगे।


13 वीं स्वास्थ्य परिचर्चा सायंकाल सात बजे

 आज इस अवसर पर सायंकाल 13 वीं स्वास्थ्य परिचर्चा आयोजित की जा रही है। जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा लोग जुड़ेंगे। हमें हड्डी, जोड़, स्पाइन एवं आर्थराइट्स का कोरोना  काल में कैसे इलाज कराएं विषय पर डॉक्टर वेद प्रकाश चतुर्वेदी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आज हमारे क्षेत्र में श्रीमती अनुराधा पौडवाल जी के। मुखारबिंद से श्रीमती शान्ति मिश्रा जी की स्मृति में में भजन प्रस्तुत करेंगी।आप सबसे अनुरोध है कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में सायंकाल 7 बजे दी गई लिंक पर जुड़ें ।***




 

No comments