कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नपा कर्मचारियों को बांटे मास्क, सैनेटाईजर एवं सुरक्षा किट
कलेक्टर एवं प्रशासक श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में नगरपालिका के कर्मचारी इस कोरोना जैसी भयंकर महामारी के दौरान भी अपनी सेवाएं जारी रखते हुए नगर को साफ-स्वच्छ रखने में लगे हुए है।
कोरोना महामारी के चलते इसके प्रभाव को कम करने के लिए प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन के द्वारा लोगो को भी जागरुक किया जा रहा है कि, सभी लोग अनावश्यक अपने घरो से न निकले और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। इसी क्रम में कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से सीएमओ छतरपुर श्री ओमपाल सिंह भदौरिया ने नपा कर्मचारियों को मास्क, सैनेटाईजर और सुरक्षा किट देते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी।
उल्लेखनीय है कि वार्ड प्रभारियों के द्वारा होमेआइसोलेशन में रह रहे लोगों को उनके घरो में जाकर दवा की किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। जिससे कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण होने का खतरा ज्यादा बना हुआ है। इस लिए फील्ड अौर सफाई क्षेत्र में लगे कर्मचारियों को को मास्क, सैनेटाइजर, ग्लब्स और सुरक्षा किट प्रदान की।
No comments