ads header

Breaking News

यश पैलेस के पीछे बने गोदामों पर पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से गुटके की कालाबाजारी पर की कार्यवाही

 तहसीलदार पीयूष दीक्षित , थाना प्रभारी संजय बेदिया ने संयुक्त रूप से काफी लंबे समय से यश पैलेस के पीछे तमाखू, राजश्री गुटका, भोला गुटखा , सुपारी की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी उस पर आज कार्यवाही की गई जिसमें भारी मात्रा में तमाखू , राजश्री गुटका ,भोला गुटका , सुपारी  बरामद किया गया । इस कार्यवाही में मुख्य रूप से तहसीलदार पीयूष दीक्षित थाना प्रभारी संजय बेदिया साहिद नगर पालिका का अमला मुख्य रूप से मौजूद रहा ।




No comments