किडनी की बीमारियों का डॉ. अनूप कुमार जी द्वारा आज होगा समाधान * पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की बारहवीं स्वास्थ्य परिचर्चा हेतु लिंक जारी
दिल्ली/सतना/छतरपुर। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा कोरोना काल में आयोजित की जा रही स्वास्थ्य परिचर्चाओं की श्रृंखला में बारहवां आयोजन आज सायं सात बजे किया जा रहा है। उक्त परिचर्चा में सफदरजंग हॉस्पिटल और वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. (डॉ.) अनूप कुमार जी माइक्रोसॉफ्ट टीम सॉफ्टवेयर के माध्यम से किडनी, यूरोलॉजी रोबोटिक्स एवं रेनल ट्रांसप्लांट से संबंधित बीमारियों का समाधान करेंगे। न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में परिचर्चा से जुड़कर लाभान्वित होने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि आज शाम 4 बजे तक प्रश्न भी लिखकर भेजे जा सकते हैं , जिनका समाधान ऑनलाइन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोविड काल में घर बैठे हुए देश के वरिष्ठतम चिकित्सकों से परामर्श लेकर बुंदेलखंड की जनता को लाभान्वित कराना है। डॉक्टर अनूप कुमार जी किडनी के विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक हैं।आज न्यास द्वारा आयोजित परिचर्चा में देश विदेश के हज़ारों लोग नीचे दी गई लिंक से जुड़ सकते हैं ।
लिंक: https://bit.ly/3tQmgPz
No comments