जल्द मिलेगी पन्ना जिले को सीटी स्कैन यूनिट की सौगात कलेक्टर द्वारा किया गया यूनिट स्थापना स्थल का निरीक्षण
पन्ना/पन्ना खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री बीडी शर्मा द्वारा संकट की घड़ी में पन्ना जिले के लोगों की हर संभव सहायता करने का वचन दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का जिला मुख्यालय में ही सभी तरह की जांच एवं उपचार की सुविधा मुहैया हो सके इसके लिए उन्होंने जिला मुख्यालय पर शीघ्र सिटी स्कैन मशीन स्थापित करने की कार्रवाई की है। सिटी स्कैन मशीन स्थापना के लिए कलेक्टर श्री संजय मिश्र द्वारा जिला चिकित्सालय में यूनिटी स्थापना के लिए निर्धारित स्थल का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सालय के संबंधित अधिकारियों को दो दिवस के अंदर संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण करने की निर्देश दिए जिससे कि यूनिट स्थापना के साथ मरीजों को जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके।
(2) नगर पालिका परिषद पन्ना में कोरोना जांच केंद्र प्रारंभ
पन्ना/कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्रा ने जिला चिकित्सालय के अलावा नगर में महेंद्र भवन एवं नगर पालिका परिषद पन्ना में जांच केंद्र स्थापित कराए गये हैं। इन केंद्रों में कोई भी व्यक्ति आकार निशुल्क कोरोना जांच करवा सकता है।
No comments