महज 12 घंटे में थाना किशनगढ़ पुलिस ने लूट के आरोपी को लूट के समान सहित किया गिरफ्तार
दिनांक 17/5/21 को थाना किशनगढ़ में फरियादिया श्रीमती राजवती पत्नी सुरेश आदिवासी उम्र 30 साल निवासी रामपुरा थाना अमानगंज ने थाना पर आकर एक लिखित आवेदन पत्र पत्र पेश किया कि दिनांक 16/5/21 को अपने पति सुरेश के साथ मोटरसाइकिल से मायका ग्राम सुरई थाना किशनगढ़ से अपनी ससुराल ग्राम रामपुरा थाना अमानगंज जाते समय शाम करीब 5: 30 बजे खजरा मंदिर टेक के ऊपर झरपुआ तिगैला के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी मोटरसाइकिल अढ़ाकर फरियादीया के गले का सोने का मंगलसूत्र, चांदी की कमर की करधनी एवं 1 जोड़ी चांदी की पायल छीन कर भाग गया रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 39/21 धारा 392 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय बिजावर के मार्गदर्शन में थाना किशनगढ़ पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना के दौरान मात्र 12 घंटे में ही आरोपी अमित पुत्र कल्लू उर्फ श्यामलाल उम्र 25 साल निवासी मधपुरा थाना सुनवानी जिला पन्ना को मैं सोना चांदी के जेवरात के गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी किशनगढ़ उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह परस्ते, एसआई जगदीश शिवहरे, एएसआई गंगाराम प्रजापतिआरक्षक 662 हरि प्रकाश गर्ग की अहम भूमिका रही
No comments