ads header

Breaking News

बुधवार को 121 संक्रमित स्वस्थ होकर बने योद्धा

छतरपुर जिले में बुधवार को 121 कोविड संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर कोविड योद्धा बने हैं।

होमेआइसोलेशन से 113, जिला चिकित्सालय से 4, लवकुशनगर से 3 तथा महोबा रोड कोविड केंद्र से 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं।


जिसमे जिला चिकित्सालय से 62 वर्षीय श्री उत्तम सिंह, 60 वर्षीय श्री रमेश सेन, 40 वर्षीय श्री प्रकाश बेलदार और 38 वर्षीय श्री मनोज चौरसिया तथा महोबा रोड स्थित कोविड केंद्र से 23 वर्षीय श्री शिवम तिवारी और लवकुशनगर से श्री रामस्वरूप, संगीता व कमलापत स्वस्थ होकर चिकित्सालय की एम्बुलेंस से शुभकामनाओं के साथ घर भेजे गये।

#ChhatarpurFightsCorona




 

No comments