पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 17 वीं स्वास्थ्य परिचर्चा शनिवार 29 मई 2021 को सायं 7 बजे आयोजित की जा रही है।
विषय : ''कोविड-19 महामारी : फेफड़ों से सम्बंधित तकलीफें, ब्लैक व व्हाइट फंगस की समस्या, भय और बचाव के उपाय ”
लिंक : https://bit.ly/3fhe9qv
इस परिचर्चा में देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सौरभ मंदिलवार लोगों की सभी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। डॉ. सौरभ मंदिलवार ने रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से 2008 में MBBS करने के उपरांत विगत 12 वर्षों का क्लिनिकल अनुभव अर्जित किया। लीलावती हॉस्पिटल मुंबई से छाती रोग और साँस से सम्बंधित बीमारियों विषय में पोस्ट ग्रैजुएशन करने के उपरांत आप कंसल्टेंट चेस्ट फिजीशियन (आर. एन कूपर हॉस्पिटल जुहू, मुंबई) में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
श्री मंदिलवार विगत 6 वर्षों से टी॰बी॰ अस्थमा COPD ILD नींद से सम्बंधित बीमारियाँ, ऐलर्जी, विभिन्न छाती से सम्बंधित रोग, H1N1, ICU केयर और इमर्जेन्सी केयर का इलाज और अनुभव प्राप्त किया है।
आप वर्तमान में कूपर हॉस्पिटल के साथ बीम्स मल्टीस्पेशियलटी हास्पिटल, खार मुंबई , आर. के. हास्पिटल सांताक्रुज पूर्व, सरला हास्पिटल सांताक्रुज़ वेस्ट , साईं संजीवन हास्पिटल में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
आपके द्वारा कोरोना काल में विगत वर्ष मार्च 2020 से अभी तक लगातार कोविड ICU और वार्ड का कार्य ट्रामा केयर हॉस्पिटल जोगेश्वरी और कूपर हॉस्पिटल जुहू में प्रमुख इंचार्ज के रूप में सेवाएं दी जा रही हैं। लगभग सात हजार कोविड मरीज़ों के इलाज का अनुभव अर्जित करते हुए आप मानवता की सेवा कर रहे हैं।
माइक्रोसॉफ़्ट टीम एप के माध्यम से शनिवार, 29 मई 2021 सायं 7 बजे से यह परिचर्चा होगी ।
कृपया अपनी राय और सुझाव शीघ्र ही मुझे व समूह पर लिखने का कष्ट करें!
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजनों में हज़ारों की संख्या में परिवार कंप्यूटर, लैपटॉप व फ़ोन के माध्यम से जुड़कर लाभान्वित हुये हैं।
आइये पुन: एक बार अपने परिचितों को टीम लिंक भेजकर स्वास्थ्यवर्धक व ज्ञानपूर्ण विषय से लाभान्वित करायें।
🌸निवेदक🌸
*डॉ. राकेश मिश्र *
(अध्यक्ष)
*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास *
www.gpmsevanyas.org
No comments