ads header

Breaking News

खजुराहो में भी उत्साह से शुरु हुआ 18+ टीकाकरण अभियान युवाओं ने दिखाई निडरता और कहा सुरक्षित है टीकाकरण खजुराहो के लोगों से टीकाकरण कराने की प्रेरणा लें

 छतरपुर जिले के खजुराहो सहित लवकुशनगर, नौगांव बिजावर और बड़ामलहरा में बुधवार को 18़ टीकाकरण अभियान शुरु हुआ। इस अभियान में खजुराहो में विशेष उत्साह देखा गया। 11 बजे से शुरु होने वाले टीकाकरण के लिए युवावर्ग उत्साह से प्रातः 9 बजे ही पहुंच गए, हायर सेकेंडरी स्कूल में यह टीकाकरण 11 से शुरु हुआ। खजुराहो के युवावर्ग के लोगों ने टीकाकरण के लिए जो उत्सुकता और जागरुकता दिखाई और निःसंकोच तथा निडर होकर आगे आएं हैं उससे जिले के अन्न लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। जो लोग वैक्सीन के नाम पर भ्रमित हो रहे हैं उन्हें टीकाकरण के लिए समझदारी दिखानी चाहिए। 20 मई गुरुवार को भी खजुराहो सहित लवकुशनगर, नौगांव बिजावर और बड़ामलहरा में टीकाकरण होगा।


No comments