ads header

Breaking News

कोविड-19 के संबंध मे बार्ड स्तरीय गठित समिति की हुई बैठक और लिया संकल्प

 बकस्वाहा / - *म.प्र.शासन ग्रह विभाग मंत्रालय भोपाल के दिशानिर्देशानुसार नगर परिषद बकस्वाहा के पत्र क्रमांक /694 /न.प./ 2021  दिनांक 11/05/2021 के पालन में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकने एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशानिर्देशों के पालन हेतु नगरीय क्षेत्र में बार्ड स्तरीय गठित  "संकट प्रबंधन समिति" वार्ड क्र.01 नगर परिषद बकस्वाहा की बैठक आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.01 मे वार्ड प्रभारी (अध्यक्ष) हरदयाल विश्वकर्मा सहा. रा. नि. न. प. की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

     बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श  कर संकल्प लिया गया कि हम सभी समिति के सदस्यगण सभी वार्ड वासियों को शासन की गाइडलाइन अनुसार सामाजिक दूरी , मास्क लगाने , कोविड-19 की जांच कराने , वैक्सीन के डोज लगवाने आदि के संबंध में प्रेरित करेंगे और शासन दिशानिर्देशों को समय समय पर बार्ड वासियों को प्रेरित करेंगे । सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की , बैठक मे समिति के सदस्यों में हरदयाल विश्वकर्मा, शकुन जैन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजेश रागी पूर्व पार्षद व वरिष्ठ पत्रकार ,समाजसेवी , शारदा यादव सहायिका उपस्थित रहे। साथ ही बार्ड क्र. 02 व 03 मे भी बार्ड प्रभारी हरदयाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । नगर के सभी पन्द्रह बार्डों मे नगर परिषद के सहा.रा.नि. बार्ड प्रभारी खुदावख्श, अरविंद माली ,शिवकुमार खरे, बालाप्रशाद अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें संबंधित बार्ड के सदस्यों ने भाग लिया।


No comments