जानलेवा हमला करने वाले 307 के फरार आरोपी को कोतवाली थानेदार अरविन्द्र दांगी ने धरदबोचा
छतरपुर-कोतवाली थानेदार अरविन्द्र दांगी की बड़ी कार्यवाही, 307 के फरार आरोपी को हथियार सहित किया गिरफ्तार,13 मई संकट मोचन मंदिर के पास शनि तिराहा पर आपसी विवाद को लेकर आरोपी कमलेश शर्मा द्वारा गणेश पाल पर किया था जानलेवा हमला, चाकू से पेट और सर में आई थी चोट, SP सचिन के निर्देशन एवं निरीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 18 मई 2021 की रात्रि में थाना प्रभारी कोतवाली अरविंद सिंह दांगी उपनिरीक्षक डीडी शाक्य के द्वारा आरोपी कमलेश शर्मा को संकट मोचन पहाड़ी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है, आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है, प्रधान आरक्षक संतराम ,अजय गुप्ता, यादवेंद्र सिंह परिहार की भूमिका रही
No comments