ads header

Breaking News

थाना सटई पुलिस ने दो आरोपियों को 60 लीटर अबैध कच्ची शराब एवं मोटरर्साइकिल सहित किया गिरफ्तार

 दिनांक 29/05/21 को मुखबिर की सूचना पर नदगांय तिगड्डा के पास नसीम के ढाबा के सामने सटई बिजाबर आम रोड से आरोपीगण अंकित पिता हीरालाल अनुरागी उम्र 19 साल नि. बार्ड नं. 8 सटई एवं सोमचन्द्र पिता हरीराम कुशबाहा उम्र 26 साल नि. बार्ड नं. 10 सटई के कब्जे से मोटर साइकिल हीरो एच.एफ.डीलक्स सहित 60 लीटर महुआ की कच्ची अबैध शराब जप्त कर आरोपीगणों को न्यायालय पेश किया गया हैं। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सटई उनि. प्रदीप सराफ , प्रआऱ. 532 जीत सिहं , कार्य.प्रआर. 990 सुहैल हाशमी ,कार्य.प्रआर. 548 हरनारायण बिश्बकर्मा , आर.65 कृष्ण प्रताप सिहं , आर. 195 दानिश अली, आर. 115 अरबिन्द्र राबत , आर. 402 महेन्द्र साहू की महत्बपूर्ण भूमिका रही ।


No comments