ads header

Breaking News

80 वर्षीय श्री टुड़े पाल सहित छतरपुर जिले में रविवार को 177 संक्रमित स्वस्थ होकर बने कोविड योद्धा

 होमेआइसोलेशन से 165, बिजावर एवं नौगांव कोविड केयर सेंटर से 4-4, जिला अस्पताल से 3 तथा महोबा रोड कोविड केंद्र से 1 सहित कुल 177 कोविड संक्रमित स्वस्थ हुए। 


जिसमें नौगांव के ग्राम पुतरया के 80 वर्षीय श्री टूड़े पाल भी शामिल हैं।


स्वस्थ मरीजों द्वारा बेहतर उपचार, परामर्श एवं दवाओं के सेवन के साथ-साथ स्वस्थ होने के लिए जीविटता दिखलाई गई तो सकारात्मक विचार से भी खुद का आत्मबल बनाएं रखा गया तथा नकारात्मक विचार को दूर रखते हुए स्वयं के आत्मविश्वास में कमी नही आने दी और चिकित्सकों के परामर्श पर अमल किया गया।




No comments