ads header

Breaking News

घर घर जाकर लोगो को टीकाकरण कराने के लिए समझाया गया।एवं ANM द्वारा भी दवाई और पर्चा देकर सुरक्षा के उपाय बताये गये।

 श्रीमान कलेक्टर महोदय शीलेन्द्र सिंह ,  प्रशासक महोदय विनय द्वेवेदी जी के आदेशानुसार आज दिनांक 14/05/2021 को, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निरंकार पाठक द्वारा किल कोरोना अभियान के अंतर्गत कोवीवेन तैयार  कर, कोरोना पर वार,बार बार लगातार,घर घर द्वार  द्वार  अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 1,2,3,मे घर घर जाकर  लोगो को टीकाकरण कराने के लिए समझाया गया।एवं ANM द्वारा भी  दवाई और पर्चा देकर सुरक्षा के उपाय बताये गये।वार्डो  के साथ मुख्य मार्ग NH 39 पर रैली निकाली गयी जिसमे व्यक्तियों को कोरोना की गाइडलाइन की समझाइश देते हुए जागरूक किया गया। रैली मे नगर पालिका से सहायक यंत्री प्रेमकुमार साहू, उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे, स्वछता निरीक्षक संदीप राजपूत, सहायक राजस्व निरीक्षक विनोद चौरसिया, स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक सुनील यादव,वार्ड के नागरिक , श्री प्रतीक सक्सेना एडवोकेट,  महिला बाल विकास से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका, स्वास्थ्य विभाग से ANM  एवं नगर परिषद की स्वच्छ्ता टीम अपस्थित रही।




No comments