ads header

Breaking News

कोरोना महामारी से बचने के लिए दीवाल लेखन के माध्यम से नगरवासीयो को जागरूक किया जा रहा हैं।

 सागर जिले के जिला युवा समन्वयक सुधीर सिंह के निर्देशन से मालथौन ब्लाँक के नेहरु युवा केन्द्र के राष्ट्रीयस्वंय सेवक आकाश रैंकवार ने कोरोना महामारी से बचने के लिए दीवाल लेखन के माध्यम से नगरवासीयो को जागरूक किया जा रहा हैं। जिसमें आकाश रैंकवार एवं उनके युवा मंडल के सदस्य भी इस महामारी के दौर में उनका साथ देकर लोगों को कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचने के उपाय लगातार दिए जा रहे हैं। स्वयं सेवक आकाश रैंकवार ने बताया कि लोगों को अपने इस महामारी से बचने के लिए प्रशासन एवं विभिन्न समाजिक संगठन द्वारा जो उपाय बताये जा रहे हैं उनका ठीक से पालन करें।


अद्भुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी



No comments