विधायक बड़ामलहरा ने टीकाकरण का द्वितीय डोज लगवाया
बड़ामलहरा के विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के बक्स्वाहा टीकाकरण केन्द्र में कोविड संक्रमण से बचाव का द्वितीय डोज लगवाया। उन्होनें कहा कि कोविड टीकाकरण पूर्ण रुप से सुरक्षित है। टीकाकरण से किसी प्रकार की कोई विपरीत स्थिति निर्मित नही होती है। आपने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि निर्भीक होकर कोविड टीकाकरण कराएं और मानवीय जीवन की खुद ही सुरक्षा करें। जो लोग टीकाकरण के संबंध में अफवाह फैला रहें हैं वह अपने जीवन को खुद ही असुरिक्षत भी कर रहे हैं। वर्तमान समय में कोविड संक्रमण का एक मात्र रक्षा कवच टीकाकरण ही है टीकाकरण के लिए समाज के सभी जागरुक लोगों को आगे आकर मानवीय सेवा का फर्ज निभाना होगा। इसी तरह मेरा गांव मेरी सुरक्षा, मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी की भावना से समाज के सभी लोग मिलकर कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदारी निभाएं, नागरिकों का यह सहयोग कोरोना कर्फ्यू से निजात दिलाने में समाज के प्रति यह कर्तव्य रामबाण सिद्ध होगा।
No comments