छतरपुर नगर गहोई समाज द्वारा हर बार की तरह इस बार भी एक मानवता और जन सेवा
छतरपुर नगर गहोई समाज द्वारा हर बार की तरह इस बार भी एक मानवता और जन सेवा के लिए एक बहुत ही सुसज्जित बार्ड जिला चिकत्सालय के 3 फ्लोर को कंपलीट कर जिसमें 30 पलंग गद्दा तकिया चद्दर ड्रिप सेट के साथ स्टेटस व्हीलचेयर के साथ 60 वेपराइजर मशीन सैनिटाइजर मास के साथ वार्ड को सुसज्जित कर कलेक्टर साहब के मौजूदगी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सिविल सर्जन को सौंपा ।
इस मौके पर नगर गहोई समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद् खरिया अध्यक्ष प्रेम नारायण रूसिया प्रकाश कठल विनोद सराओगी अशोक गुप्ता राज चौदा विवेक रसिया राजेश रूसिया श्रीराम पहाड़िया एचडी कुच्या महामंत्री आदि युवा शक्ति के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments