पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ जिला भाजपा द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री मलखान सिंह चौहान जी के नेतृत्व में जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोना जैसी गंभीर महामारी की परिस्थितियों में की गई ओछी एवं अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ एक ज्ञापन जिला एसपी को सौंपा गया। तथा कमलनाथ के खिलाफ देशद्रोह समेत जनता को भ्रमित एवं भड़काने के लिए मामला दर्ज करने आवेदन दिया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ ठोस कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कही गई । इस प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष समेत पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव जी, जिला महामंत्री श्री जयराम चतुर्वेदी जी, अशोक दुबे जी, राजेश तिवारी जी ,अशोक रैकवार जी, अभिषेक परिहार जी एवं दिनेश अग्निहोत्री जी विशेष रूप से मौजूद रहे।
No comments