ads header

Breaking News

कोरोना संकटकालीन परिस्थिति में पुलिस एवं जिला प्रशासन की बेहद सराहनीय भूमिका

 वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 की संकटकालीन परिस्थितियों में निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वाहन के साथ जनसेवा में समर्पित निवाडी जिला के रक्षित निरीक्षक( R.I) श्री बृहस्पति सिंह साकेत जी एवं निवाडी कोतवाली में पदस्थ S.I श्री गोपाल सिंह चौहान जी को आइसना पत्रकार संगठन जिला ईकाई निवाडी के द्वारा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार रविन्द्र भास्कर जी एवं निवाडी जिलाध्यक्ष आइसना पत्रकार संगठन पत्रकार कवि विवेक भास्कर के द्वारा देशभक्ति जनसेवा में समर्पित भाव निष्ठा से कार्य कर रहे सभी कर्तव्यनिष्ठ सैनिकों सहित जिला प्रशासन का आभार करते हुए  निवाडी जिला रक्षित निरीक्षक श्री वृहस्पति सिंह साकेत जी , समेत निवाडी कोतवाली में पदस्थ सब इस्पेक्टर ( S.I ) गोपाल सिंह चौहान जी को सम्मानित किया गया है ।

कोरोना संकटकालीन परिस्थिति में पुलिस एवं जिला प्रशासन की बेहद सराहनीय भूमिका रही है आइसना पत्रकार संगठन जिला ईकाई निवाडी सभी को धन्यवाद प्रेषित करती है ।





No comments