छतरपुर पुलिस के डीएसपी प्रभारी सीएसपी शशांक जैन भेष बदलकर मोटरसाइकिल पर शहर में निकले
आज छतरपुर पुलिस के डीएसपी प्रभारी सीएसपी शशांक जैन के द्वारा छतरपुर शहर में आए दिन हो रही चर्चाएं कि दुकानदारों के द्वारा लॉकडाउन में भी धोखे से दुकानें खोलकर माल बेचा जा रहा है इन चर्चाओं पर विराम लगाने के लिए खुद भेष बदलकर मोटरसाइकिल पर शहर में निकले और शहर में जो व्यापारी धोखे से दुकानें खोलकर शटर बंद करके माल बेच रहे थे उनके ग्राहक बनकर पहुंचे और फिर उनके खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने एवं गाइडलाइन का पालन न करने के नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की शहर के अंदर आज बहुत हड़कंप की स्थिति रही व्यापारियों में छतरपुर पुलिस के ये युवा अधिकारी जिन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर आप नियमों का पालन नहीं करेंगे गाइडलाइन फॉलो नहीं करेंगे और चोरी छुपे व्यापार कर कर जनता को लूटने का प्रयास करेंगे तो आप बचेंगे नहीं पुलिस की नजर सब तरफ है और यह तो शुरुआत है अब ऐसी कार्रवाई या निरंतर आगे भी होंगी वह व्यापारी सतर्क हो जाएं जो नियमों का उल्लंघन करके लूटने का काम कर रहे हैं पुलिस अब उन्हें अपनी नजरों में रखे हैं और कार्रवाई हो का दौर निरंतर जारी रहेगा बधाई हो छतरपुर पुलिस जबरदस्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उनकी पूरी टीम डीएसपी शशांक जैन प्रभारी सीएसपी निरंतर शहर में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए काम करते हुए
No comments