ads header

Breaking News

थाना बामिठा पुलिस ने आत्मग्लानि के कारण आत्महत्या करने गए व्यक्ति को कुआं से जिंदा निकाला

 थाना बामिठा में बहन के द्वारा पारिवारिक विवाद के कारण गंभीर आरोप लगाए जाने पर आत्मग्लानि के कारण आज सुबह ३.०० बजे आत्महत्या करने के उद्देश्य से हाथ पैर रस्सी से बांधकर खेत में बने कुएं में छलांग दी। सुबह कुएं के बगल से शालिग राम साहू अपने खेत जा रहे थे जिसने कुएं से आवाज सुनकर 100 नंबर को फोन लगाया। सूचना मिलते ही बिना कोई देरी किए थाना प्रभारी बामिठा उप निरीक्षक हेमंत नायक, अपने स्टाफ  ए एस आई के एस परिहार, आरक्षक रामकृपाल शर्मा, 100 डायल के पायलट दीपेंद्र अवस्थी, आरक्षक अमित सिंह  के साथ मौके पर पहुंचे और पप्पू पांडे को कुएं से निकलकर 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा कर  जान बचाई।



No comments