राष्ट्रीय सनातन वाहिनी 🚩 द्वारा निरन्तर तौर से चलाए जा रहे राशन एक्सप्रेस अभियान
साप्ताहिक राशन किट 5किलो आटा,1किलो चावल,500ग्रा दाल,1किलो नामक, साबुन, हल्दी, मिर्ची, गर्म मसाला, पंच मेबा, चाय पत्ती, बिस्कुट) के तहत आज उसी कड़ी में बाल सुधार ग्रह के आगे झुग्गियों में
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 🚩 के साथ ब्रेक द चेन अभियान के साथ सहियोग से आज का सनातन वाहिनी का राशन एक्सप्रेस अभियान चलाया गया जिसमें निःसहाय लोगो का पूरा परिषर को सेवा किट प्रदान की गई जिसने उनके चेहरों पे मुसकुराहट थी।
आज के अभियान में मुख्य रूप से सनातन वाहिनी जिलाध्यक्ष दिवाकर ताम्रकार, दीपक प्रेमचंदानी(ममहासचिब),रोहित जैन(RSV) और विद्यार्थी परिसर से सिम्प्य चौरसिया ,अंजलि शर्मा, भावना नामदेव उपस्थित रहे।
आपके आसपास जो भी असहाय, गरीब, जरूरमंद हो सिर्फ एक सनातन वाहिनी को लगये और होम डिलेवरी राशन किट पाए बिल्कुक निःशुल्क।
संपर्क सूत्र/ सहायत - 6264437400
No comments