तहसीलदार अभिनव शर्मा ने मारा जिम पर छापा,कोरोना गाइड लाईन का उल्लंघन करते संचालक पकड़ा,तहसीलदार की टीम ने सील की बॉडी जोन जिम
छतरपुर-तहसीलदार अभिनव शर्मा की बड़ी कार्यवाही,गायत्री मंदिर के पास संचालित बॉडी जोन जिम को तहसीलदार अभिनव शर्मा की टीम ने किया सील,प्रशासन की टीम को मिली थी जिम खुले होने की सूचना,कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिम में कसरत करते मिले आधा दर्जन व्यक्ति,शत्रुघ्न सोनी द्वारा संचालित की जा रही बॉडी जोन जिम,मौके पर पहुंचे तहसीलदार,एसएलआर आदित्य सोनकिया,पटवारी अमरदीप रिछारिया पुलिस बल एवं नपा की टीम ने की कार्यवाही।
No comments