तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक की मौत एक घायल
बमीठा--एन एच 75 फ़ॉर लाईन पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार लगी की मथुरा का हाथ कट गया था मोटरसाइकिल सवार एक की मौत एक घायल टक्कर मारने के बाद अज्ञात ट्रेक भाग गया
मथुरा पिता रामनाथ आदिवासी उम्र 20 वर्ष निवासी मानपुरा थाना सटई , गुड्डू पिता जग्गू आदिवासी उम्र21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए बमीठा टी आई श्री संदीप दीक्षित ने तत्काल मौके पर पहुचकर दोनो घायलों को 108 एवं 100 डायल की मदद दिलवाई 100 डायल के आरक्षक सौरभ तिवारी, पायलट विपिन शर्मा,ने घायलों को जिला अस्पताल छतरपुर पहुचाकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन ईलाज के दौरान मथुरा आदिवासी की जिला अस्पताल में मौत हो गई घटना रात्रि साढ़े आठ बजे की गंज बसारी के बीच मड़वा नाला थाना बमीठा क्षेत्र की
No comments