लॉकडाउन के दौरान थाना प्रभारी संजय वेदिया ने अपराधियों पर कसा शिकंजा लगातार कर रहे बड़ी कार्यवाहियों से अपराधियों में मचा हड़कंप।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में एसडीओपी कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में टीआई संजय बेदिया ने उत्तर प्रदेश से आ रही देशी शराब जो कि संजय दाल मिल के पास नैगुआं रोड पर चेकिंग लगाकर ब्लू फायर देसी शराब के 68 क्वार्टर किए जप्त । आरोपी राहुल यादव S/O नत्थू यादव के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। कार्यवाही में मुख्य भूमिका में एसआई संजय पांडे , एएसआई रघुवीर सिंह यादव, प्रधान आरक्षक हृदेश , प्रधान आरक्षक रामराज सिंह आरक्षक आकाश ,वीरेंद्र ,धीरेंद्र उपस्थित रहे।
उत्तम राजपूत अद्भुत आबाज
No comments