मंदिरो में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मन्दिर से चुराया गया सामान एवं नगदी जप्त
अजयगढ़ थाना क्षेत्र में कई दिनों से मन्दिरो में हो रही चोरियों को लेकर अलग-अलग आवेदको की शिकायतों में थाना अजयगढ़ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी के अपराध क्रमांक 424/19,388/20, 239/21 कायम किये जाकर विवेचना में लिये गये ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही - लगातार मन्दिरों में हो रही चोरी की घटनाओ को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस.परिहार एवं अनु0 अधि0 पुलिस (अजयगढ़) श्री बी.एस.परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर चोरियों का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी अजयगढ़ द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये सभी मन्दिरों में नजर रखने हेतु पुलिस बल लगाया गया। अज्ञात चोर द्वारा अजयगढ कस्बा के प्रसिद्ध माता महेश्वरी मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिसको लेकर मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी को सूचना देते हुये एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी दी गई थाना प्रभारी अजयगढ़ द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँच कर देखा गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूँछा गया जिसके द्वारा अपना नाम पता बताया गया एवं मंदिर में चोरी करने की बात को कबूल किया गया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा कस्बा अजयगढ़ के खंदियन मन्दिर, बागराजन माता मन्दिर, महेश्वरी माता मन्दिर में चोरी करना स्वीकार किया गया । आरोपी के कब्जे से चोरी गया मशरूका बरामद किया गया ।
तरीका-ए-वारदात – उक्त चोर दिन में अलग – अलग मन्दिरों के आस-पास घूमकर मन्दिर के बारे में जानकारी एकत्रित कर लेता था उसके बाद रात में घटना को अंजाम देता था ।
जप्त सामग्री – चाँदी के 02 मुकुट, चाँदी की 04 आँखे, नगदी 1 हजार 83 रूपये और 01 साइकिल पुलिस द्वारा जप्त किये गये ।
सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविंद कुजुर, उप निरीक्षक रती राम प्रजापति, उनि अनिल सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक रामअवतार पटेल, राकेश गर्ग, प्रधान आरक्षक वृषकेतु रावत, संतोष तोमर, आरक्षक आइमात सेन, खेमचन्द्र राय, नरेंद्र कुमार, मनीष विश्वकर्मा, सुधीर अरजरिया, प्रमोद पाल, मनोज पटेल, राजेश कुमार होमगार्ड सैनिक विश्वनाथ का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments