ads header

Breaking News

मेरा बिजावर, मेरी जिम्मेदारी डॉक्टर्स और मेडीकल स्टोर संचालक टीकाकरण के लिए रोगियों, परिजनों को करेगें जागरुक

 मेरा बिजावर मेरी जिम्मेदारी" अभियान के तहत नगर परिषद सभागार में बिजावर शहर के प्रमुख मेडीकल प्रैक्टिशनर (डॉक्टर्स) एवं मेडीकल स्टोर संचालकों की बैठक एसडीएम श्री राहुल सिलाड़िया की अध्यक्षता शुक्रवार को सम्पन्न हुई।

इस बैठक में शहर के समस्त प्रमुख मेडीकल प्रैक्टिशनर एवं स्टोर संचालकों द्वारा एक-मत से संकल्प लिया गया कि क्लीनिक अथवा स्टोर पर आने वाले सभी मरीजों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर और उन्हें टीकाकरण का लाभ बताएंगे।

साथ ही नियमित आने वाले मरीजों को अनिवार्य रुप से टीकाकरण करवाएंगे।

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों का डॉक्टर पर भरोसा रहता है। इसी तथ्य को मद्देनजर रखते हुए रोगियों एवं परिजनों का टीकाकरण कराने की समझाईश दी जाकर संकल्प लिया जाएगा। इस कार्य में मेडीकल प्रैक्टिशनर एवं स्टोर संचालकों ने सहयोग देना स्वीकार किया। इस अभियान में दूसरें व्यवसायियों का भी सहयोग लिया जाएगा।


No comments