ads header

Breaking News

मातृ दिवस के दिन आखिरकार गौ माता की जान बचा ली गौ सेवा परिवार उपचार टीम

 छतरपुर /छत्रसाल नगर के आगे फोर लाइन रामदेव नगर कॉलोनी से सूचना मिली थी हमारे प्रभात खरे जी के द्वारा कि वहां पर एक गौ माता है जिन्होंने बछड़ा दिया है और उठ नहीं पा रही हैं सूचना लगते ही गौ सेवा परिवार उपचार टीम मौके पर पहुंची और देखा कि गौ माता ने पूरी भैली (बच्चादानी)  निकाल दी जिसको देख तुरंत उपचार प्रारंभ किया साडे 3 घंटे के लगातार मेहनत के बाद गौमाता सुरक्षित हैं और वही के स्थानीय एक महान व्यक्ति उनकी खाने पीने की एवं देखरेख कर रहे हैं आप सभी से निवेदन है दूध लगाकर गायों को ना छोड़े जिससे उनको ऐसे कष्टों का सामना करना पड़े धन्यवाद!. 


गौ सेवा परिवार उपचार केंद्र  छतरपुर.(म.प्र.)  7724943620


No comments