पुलिस चौकी घुवारा थाना भगवां ने दो अलग अलग मामलों मे 170 लीटर अवैध शराब व मोटर साईकल की जप्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर के निर्देशन में अवैध शराव के विरुद्ध में चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान एस डी ओ पी महोदय बड़ामलहरा राजाराम साहू एवं थाना प्रभारी भगवां निरीक्षक के के खनेजा के मार्गदर्शन में दिनांक 31/05/2021 को मुखबिर की सूचना पर टीकमगढ़ घुवारा रोड पर कच्छयाखेरा पुलिया के पास आरोपी देवप्रताप सिंह पिता भरत जु बुंदेला उम्र 36 साल निवासी ग्राम गौना थाना सोजना जिला ललितपुर उ प्र के कब्जे से 135 लीटर अवैध देशी शराब एवं एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल जप्त की गई जो जप्तशुदा मशरूका की कुल कीमत 172900/- रुपये है आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
एक अन्य मामले में दिनांक 31/05/2021 आरोपी महिपाल सिंह पिता माधव सिंह बुंदेला उम्र 35 साल निवासी मड़ीखेरा थाना भगवां जिला छतरपुर के कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब व एक मोटरसाइकिल जप्त की गई जो जप्तशुदा मशरूका की कुल कीमत 70,400/- रुपये है आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी घुवारा, उप निरीक्षक सेवक राम डागोर, सउनि धनीरामक तिवारी, आरक्षक 517 देव कुमार ,आरक्षक 981 अनिल यादव ,आरक्षक 1295 राजीव सिंह, आरक्षक 1074 अविनाश,आरक्षक 899 राजेश, आरक्षक 673 रूपेश सोनी,आरक्षक 1447 हरिसिंह, आरक्षक 170 रवि, आरक्षक 409 सतेन्द्र, आरक्षक 815 राकेश, आरक्षक चालक 1446 विजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।
No comments